सक्ती में घट रही है चमत्कारिक घटनाएं , एक जादूगर जय श्री कृष्णा कह कर दिखा रहा है ऐसा करतब की ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-01-2021 12:03:31 AM
सक्ती 06 जनवरी 2021 - सक्ती में पिछले कुछ सालों से एक चमत्कारिक घटना लगातार घटित हो रही है।
इस चमत्कारिक घटना से सब वाकिफ है लेकिन कोई भी इसे रोकने के लिए सार्थक पहल नही कर रहे है यही वजह है की यह चमत्कार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है लोग इस चमत्कार के आगे तो नतमस्तक है ही साथ ही जिम्मेदार अधिकारी भी आंख बन्द कर चढ़ावे पर ध्यान दे रहे है ,
अब आप सोच रहे होंगे की यह आखिर कैसा चमत्कार है जो बन्द आँखे से नजर तो आता है लेकिन खुली आँख इसे देख नही पाता है।
अब आपसे एक सवाल की वो ऐसा क्या काम है जिसे आप आँख बन्द कर तो कर सकते है लेकिन खुली आँखों से नही कर सकते है इसका जवाब आप मे से किसी एक के ही पास हो लेकिन सक्ती में एक ऐसा जादूगर है जो रोजाना सुबह 05 बजे से देर रात 12 बजे तक यह करतब करता है लेकिन किसी को हवा तक नही लगता है।
यह जादूगर राधे कृष्णा बोल कर वो मंत्र डालता है जिससे बड़ी बड़ी बिल्डिंगे खड़ी हो जाती है।
नदी के सीने को चीर कर रेत की गंगा बहाने वाले इस जादूगर के मायाजाल में फँस कर सब बेबस है।
कई अधिकारी आये और गए लेकिन राधे कृष्णा ने सभी को मायाजाल में ऐसा लपेटा की सभी की दुकानदारी बन्द हो गई लेकिन राधे कृष्णा की दुकानदारी ऐसे बढ़ते गई जैसे डायनासोर का बच्चा बढ़ता है।
यह जादूगर लगातार चमत्कार करते ही जा रहा है अगर इस जादूगर को वक्त रहते रोका नही गया तो फिर वो दिन दूर नही जब रेत पर महल खड़ा हो जाएगा और उसके बाद जो होगा वो शायद कल्पना से बाहर होगा।

















