मालगाड़ी हुई डी रेल , तीन इंजन सहित 24 डिब्बे उतरे पटरी से ,,
जगदलपुर , 05-01-2021 5:43:31 PM
जगदलपुर 05 जनवरी 2021 - जगदलपुर के के रेल मार्ग पर बड़ा रेल हादसा होने की खबर सामने आ रही है। लौह अयस्क लेकर विशाखापट्नम जा रही मालगाड़ी के 24 वेगन और 3 इंजन डिलमिली के नजदीक पटरी से उतर गए है। जिसकी वजह से के के रेल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है। जिसके चलते जगदलपुर मेंनाइट एक्सप्रेस रोकी गई। रेल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है।
बता दे कि 6 दिन पहले ही उड़ीसा में रेल हादसे की वजह से 75 घंटो तक रेल मार्ग बाधित था। जिसकी मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नही हुई है। नक्सली इलाका होने के कारण रेल अधिकारी नही पहुंचे। नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका।


















