छत्तीसगढ़ - निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरा, मलबे में दब कर एक छात्र की मौत
बलरामपुर 08 जनवरी 2026 - छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में छठवीं कक्षा के छात्र की जान चली गई। वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक छात्र की पहचान आलोक कुमार देवांगन (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शारदापुर गांव का निवासी था। आलोक माध्यमिक शाला खुटहन में कक्षा 6वीं का छात्र था। गुरुवार को आलोक रोजाना की तरह स्कूल गया था। जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान भोजन के बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र खेलते-खेलते स्कूल परिसर में ही निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए।
उनके पीछे-पीछे आलोक भी वहां चला गया। खेल के दौरान आलोक को पेशाब लगी और वह निर्माणाधीन भवन के छज्जे के नीचे खड़ा होकर यूरीन करने लगा। इसी दौरान अचानक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। भारी मलबे के नीचे दबने से आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी आवाज सुनकर मौके पर मौजूद शिक्षक और अन्य बच्चे दौड़कर वहां पहुंचे।
शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह छज्जा हटाया गया और आलोक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद आलोक को मृत घोषित कर दिया।

















