छत्तीसगढ़ - ट्रक और पिकअप में जबरजस्त टक्कर, हादसे में 03 लोगो की मौके पर ही मौत
जगदलपुर 06 जनवरी 2026 - मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के झीरम घाट में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पखनार बाजार जा रहे थे। जैसे ही पिकअप झीरम घाट के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया और ट्रक के चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे पिकअप में सवार ग्रामीणों में से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इस हादसे में ट्रक चालक वाहन के भीतर बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए। क्रेन और कटर की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने और चालक को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी है।

















