सरपंच पर लगा पंचायत भवन में कार्य करने वाली महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप , आरोपी सरपंच गिरफ्तार ,,
दुर्ग , 17-12-2020 5:22:53 AM


दुर्ग 16 दिसम्बर 2020 - महिला से छेडछाड करने के आरोपी सरंपच को पुलिस ने महज कुछ ही घण्टो के भीतर गिरफ्तार कर लिया है मामला दुर्ग के नंदनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के थाना नंदिनी नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था वह दिनांक 15.12.2020 के सुबह नौ बजे जब पंचायत भवन के सभा कक्ष में झाडु पोछा कर रही थी उसी समय आरोपी पवन साहु आया और सभा कक्ष का दरवाजा बंद कर बेइज्जती करने के नियत से उसके हाथ बाह को पकड़ को पकड़ कर निजी अंग को छूने लगा।
इस संबंध में थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 330/2020 धारा 342,354 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सरपंच पवन साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।