प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , बुधवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 17-12-2020 3:24:49 AM
रायपुर 16 दिसम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1661 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई है। बुधवार को कुल 1461 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 156 मरीजों को कोविड अस्पतालों से और 1305 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में आज 08 मरीजों की मौत हुई है।
जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस 17468 है। अब तक 3145 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार 34706 लोगों की जांच हुई है। इनमें दुर्ग जिले से 122 , राजनांदगांव से 122 , बालोद से 56 , बेमेतरा से 12 , कबीरधाम से 23 , रायपुर से 266 , धमतरी से 46 , बलौदा बाजार से 103 , महासमुंद से 67, गरियाबंद से 10 , बिलासपुर से 99 , रायगढ़ से 129 , कोरबा से 153 , जांजगीर चांपा से 127, मुंगेली से 06 , गौरेला पेंड्रा मरवाही से 07, सरगुजा से 50 , कोरिया से 62 , सूरजपुर से 51, बलरामपुर से 23 , जशपुर से 42 , बस्तर से 08 , कोंडागांव से 23 , दंतेवाड़ा से 13 , सुकमा से 05 , कांकेर से 31, नारायणपुर से 92, बीजापुर से 01 और अन्य राज्य से 02 मरीज मिले हैं।


















