पानीपत में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन श्रमिको की मौत , मृतकों में बच्चे भी शामिल ,,
देश , 17-12-2020 3:07:13 AM
पानीपत 16 दिसंबर 2020 - पानीपत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतक में दो बच्चे शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब पानीपत से एक पिकअप पर 25 से ज्यादा लोग सवार होकर फरीदाबाद जा रहे थे। मृतकों में 06 साल का खिलेश , 12 साल का योगेश और 18 साल का अर्जुन साहू शामिल हैं। अर्जुन ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ का परिवार पंजाब में मजदूरी के लिए गया था। मंगलवार की रात एक पिकअप से 25 मजदूर फरीदाबाद जा रहे थे, इसी दौरान पानीपत के समालखा कस्बा स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास पिकअप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उषा बाई के 06 साल के बेटे खिलेश की भी इस हादसे में मौत हुई है। उषा बाई के देवर के बेटे योगेश की भी इसमें मौत हुई है।


















