छत्तीसगढ़ में सामने आया लव सेक्स धोखा और ब्लैकमेल का मामला , आरोपी गिरफ्तार ,,
रायपुर , 16-12-2020 5:03:13 PM
रायपुर 16 दिसम्बर 2020 - राजधानी रायपुर में प्यार फंसा कर शारीरिक शोषण करने और ब्लैकमेलिंग कर 7 लाख वसूलने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में आमानाका के रहने वाले 18 वर्षीय युवक नवीन विधानी को गिरफ्तार किया गया है।
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नवीन विधानी ने एक नाबालिग युवती से दोस्ती की, फिर प्यार का उसके साथ नाटक किया. और दोस्ती और प्यार की आड़ में महीनों तक युवती से शारीरिक संबंध बनाते रहा. आरोपी नवीन इतना ही नहीं किया बल्कि लड़की को फोटो वायरल करने की धमकी भी देते रहा और पैसे की मांग करते रहा।
नवीन इस तरह पीड़िता से 07 लाख रुपये वसूल लिए. अब पीड़िता के परिजनों ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लिया आरोपी नवीन विधानी को गिरफ्तार लिया. नवीन विधानी के खिलाफ पुलिस रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है. मामले की जाँच जारी है।


















