छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन नए नगर पंचायत , प्रारंभिक अधिसूचना जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 15-12-2020 11:32:01 PM
रायपुर 15 दिसम्बर 2020 - राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के पूर्व राम वनगमन पथ के नक्शे में शामिल कौशल्या माता की जन्मस्थली चंदखुरी को महत्व देने के लिए नगर पंचायत का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश में चंदखुरी सहित तीन नई नगर पंचायतों का गठन करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी की गई है। रायपुर कलेक्टर ने नगरपालिका अधिनियम के तहत जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदखुरी, मंदिरहसौद और समोदा को नगर पंचायत बनाने को लेकर आम लोगों से 12 दिन में दावा-आपत्ति मंगाई है।
नगरीय निकाय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि चंदखुरी नगर पंचायत के अंतर्गत ग्राम जुगेसर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा मंदिरहसौद को भी नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव है। मंदिरहसौद के अंतर्गत छतौना, नकटा, कुरुद और मंदिरहसौद को शामिल किया गया है।


















