छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर, इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
रायपुर 26 अक्टूबर 2025 - बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई जिलों में 27 से 30 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और प्रदेश के अन्य हिस्सों में यलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना नया मौसम तंत्र (Low Pressure System) छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश लेकर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश शुरू होगी, जो अगले चार दिनों तक जारी रह सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी दिनों में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 29 अक्टूबर को बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
वहीं, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।


















