छत्तीसगढ़ में आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में अगले 05 दिनों तक बारिश की संभावना
रायपुर 25 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बस्तर समेत दक्षिणी जिलों में फुहारें शुरू होने की संभावना है, जबकि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से मंगलवार तक दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों में और अधिक स्पष्ट हो जाएगा।
इस सिस्टम के असर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ — यानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरबा जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इससे हवा में नमी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी। रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह सिस्टम धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक इसका असर बना रहेगा।


















