सक्ती जिले के नए SP होंगे प्रफ्फुल ठाकुर, छत्तीसगढ़ कैडर के सबसे बेस्ट IPS ऑफिसर है प्रफ्फुल ठाकुर
रायपुर 24 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के 07 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत सक्ती जिले की SP अंकिता शर्मा को राजनांदगांव जिले का नया पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया है।
सक्ती जिले की कमान अब प्रफुल्ल ठाकुर को सौंपी गई है, जो अब सक्ती जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे. इस रूटीन प्रशासनिक आदेश के बाद राज्य के कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव देखा जा रहा है।
बता दे कि सक्ती जिले के नए SP प्रफ्फुल ठाकुर ने राजनांदगांव SP रहते हुए नई परंपरा की शुरुआत की थी जिसमे पुलिस जवानों को उनके जन्मदिन पर ग्रीटिंग और मिठाई के साथ 1 दिन की छुट्टी भी दे रहे थे ताकि जवान अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। इस नए चलन का उद्देश्य जवानों का मनोबल बढ़ाना था।
इस नई परंपरा की शुरुआत करने वाले SP प्रफुल्ल ठाकुर का मानना था कि पुलिस के जवान लगातार लाइन अंडर, VIP और अन्य कठिन ड्यूटी करते हैं. कर्तव्य के बीच जवान यह भी भूल जाते हैं कि उनका जन्मदिन कब है. इतनी व्यस्तता के कारण वह अपना जन्मदिन भी नहीं मना पाते. इसलिए उन्होंने यह नई पहल की है. जिस भी पुलिस अधिकारी या जवान का जन्मदिन होता है उसे मैं अपने ऑफिस में बुलाता हूं. एक ग्रीटिंग कार्ड देता हूं, मिठाई का डिब्बा देता हूं. साथ ही उन्हें एक दिन की छुट्टी भी दी जाती।


















