सक्ती SP अंकिता शर्मा की सक्ती जिले से हुई छुट्टी, अब अंकिता शर्मा होंगी इस जिले की नई SP
रायपुर , 24-10-2025 8:02:34 PM
रायपुर 24 अक्टूबर 2025 - राज्य सरकार ने 07 IPS अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक IPS पंकज चंद्रा को कोंडागांव, रत्ना सिंह को मनेन्द्रगढ़ और सक्ती SP अंकिता शर्मा को राजनांदगांव जिले का SP बनाया गया है।
SP अंकिता शर्मा के सक्ती जिले से ट्रांसफर को एक क्षति के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अंकिता शर्मा ने जब से सक्ती जिले का कमान संभाला था तब से सटोरियों और कालाबजारीरियो की शामत आ गई थी। SP अंकिता शर्मा का कार्यकाल सक्ती जिले के वासियो को हमेशा याद रहेगी।


















