छत्तीसगढ़ - बेटी की बनाई रंगोली पड़ोसी ने की खराब, नाराज पिता ने उतार दिया मौत के घाट
दुर्ग 23 अक्टूबर 2025 - भिलाई में गोवर्धन पूजा के पर्व के बीच दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, खुर्सीपर तेल्हा नाला के पास वारदात हुई है। पुलिस के अनुसार रंगोली खराब करने की बात से विवाद शुरू हुआ, आरोपी राजेश साहू और उसके साले रविंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है।
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि, राजेश साहू की बेटी द्वारा बनाए गए रंगोली को मृतक मंगल ने बिगाड़ दिया जिससे राजेश और मंगल के बीच सुबह विवाद हुआ और मामला शांत हो गया। जिसके बाद देर शाम मंगल अपने दोस्त तुषार वर्मा के साथ पहुंचा और विवाद करने लगा और जीजा-साला पर हमला करने का प्रयास किया इस दौरान जीजा-साला ने चाकू से मंगल और तुषार पर हमला कर दिया, जिससे मंगल की मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं इस मामले में मृतक मंगल सिंह के बड़े भाई सतनाम सिंह का कहना है की रंगोली की वजह से ये झगड़ा नहीं हुआ है मेरे भाई को मार दिया गया और पुलिस कह रही की मंगल चाकू लेकर आया था जो गलत आरोप है। पुलिस की जांच जारी है।


















