छत्तीसगढ़ - पुलिसकर्मियों के 03 नाबालिग बच्चो ने कांग्रेस नेत्री के घर मे किया यह कांड, हुए गिरफ्तार
दुर्ग 25 सितम्बर 2025 - दुर्ग जिले में कांग्रेस नेत्री के घर पत्थर फेंकने और CCTV के साथ लाइट चोरी का एक मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिसकर्मी के 3 नाबलिग बेटो को पकड़ा गया है। कांग्रेस नेत्री ने नाबालिगों के परिजनों पर केस दर्ज न करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
यह पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पूर्व कांग्रेस कमेटी की सदस्य गुरमीत धनई ने 23 सितंबर को FIR दर्ज कराते हुए बताया कि पिछले चार दिनों से उनके घर पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। इस पत्थबाजी में उनके अवास परिसर में रखे गमले और टाइल्स भी टूट गए हैं। इतना ही नहीं उनके घर में लगे एक कैमरा और 10 लाईटें भी गायब है। जिसकी कीमत 10 हजार के आसपास है।
मामले में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने जब कांग्रेस नेत्री के घर में लगे दूसरे कैमरे की जांच की, तो उसमें तीन बच्चे पिछले तीन-चार दिन से घर में पत्थर फेंकते दिखे। साथ ही घर में लगा कैमरा और लाइट भी निकालते दिखे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आई। बताया जा रहा है कि बच्चों की उम्र 12-12 साल है और उनके पिता दुर्ग SAF बटालियन में तैनात है।
कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई का आरोप है कि इस मामले की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन थाने पहुंच आए और FIR दर्ज न करवाने का दबाव बनाया। इस दौरान पुलिस थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उनका साथ दिया। हालांकी पुलिस अधिक्षक के निर्देश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।



















