छत्तीसगढ़ - बैंक से रुपए निकाल कर जा रहा शिक्षक हुआ उठाईगिरी का शिकार , बाईक की डिक्की से 33 हजार पार
GPM 01 सितंबर 2025 - बैंक से रुपए निकालकर लौट रहा शिक्षक दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला पेंड्रा शहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक नेवल दास कवर सोमवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा से 35 हजार रुपए आहरित किये बैंक से पैसे निकालने के बाद वे अपनी बाइक से वापस घर की ओर रवाना हुए। उन्होंने रुपयों को बाइक की डिक्की में रखी हुई थी। वो बीच रास्ते में कुछ काम से अपनी बाइक को खड़ी कर सामान लाने गये, इसी बीच उनकी बाइक की डिक्की अज्ञात चोरों ने तोड़ दी और रुपए निकाल कर फरार हो गए। शिक्षक को इसका अंदाजा तब हुआ जब वे गाड़ी तक लौटे और डिक्की टूटी हुई पाई।
सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही साइबर सेल की टीम भी जांच के लिए बुलाई गई। पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पीड़ित शिक्षक नेवल दास कवर ने बताया कि बैंक से घर जाने के दौरान ही यह वारदात हुई। चूंकि उन्होंने डिक्की में नकदी रखी थी, इसीलिए चोरों ने मौका पाकर पूरी रकम पार कर दी।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















