छत्तीसगढ़ - जुआ खेलते गोपाल अग्रवाल सहित 11 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार , लाखो रुपये जप्त
दुर्ग 24 अगस्त 2025 - दुर्ग जिले के वैशाली नगर पुलिस ने जुआरियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल मुखबीर से सूचना मिली थी कि रामनगर जलाराम केटर्स के पीछे कुछ लोग ताश से पैसो की हारजीत का दाव लगा रहे कि इस सूचना पर थाना वैशाली नगर एवं भिलाई नगर की टीम के साथ नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर द्वारा रेड सभी जुआरियों को पकड़ा गया।
जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम गोपाल कुमार अग्रवाल निवासी शॉप 12 जोन-2 खुर्सीपार भिलाई , प्रदीप लाया निवासी सड़क 18 बी स्मृति नगर , ए.के जैन निवासी शांति नगर सड़क न. 03 मकान 222 वैशाली नगर , बुधराम निर्मलकर निवासी पोलसाय पारा सत्यम बेकरी के पास दुर्ग , मनोज सिंह निवासी ढाचा भवन मंदिर के पास जामुल दुर्ग ,पवन कुमार निवासी EWS 65 वैशाली नगर , अनुप कुमार धौटे निवासी आई/502 दिनदयाल कालोनी खम्हरिया स्मृति नगर , शंकर गेडवानी निवासी संतराबाड़ी नाला के पास मोहन नगर दुर्ग , विनोद अग्रवाल निवासी मकान न0-110 सड़क-3 शांति नगर वैशाली नगर दुर्ग , रोहन अग्रवाल निवासी हाउसिग बोर्ड थाना जामुल , राजेश निवासी KPS स्कुल के पास सुंदर नगर थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से 10 नग विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल, 52 पत्ती ताश एवं नगद रकम 02 लाख 18 हजार रुपए को जप्त कर सभी जुआरियो के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















