पहले एक बहन के साथ दुष्कर्म किया फिर अश्लील वीडियो बना कर दूसरी बहन को भी बनाया हवस का शिकार , आरोपी गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-12-2020 8:59:42 PM
जांजगीर चाम्पा 10 दिसम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को पीडिता जांजगीर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 05.12.20 के रात्रि 11.00 बजे आरोपी चैतराम दर्वे उर्फ अभय सक्सेना के द्वारा प्रार्थीया को जबरन कार मे ले जाकर एक कमरे मे बलपूर्वक बलात्कार किया और अश्लील विडियो बनाकर विडियो को वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थीया के बड़ी बहन को बुलाकर आरोपी द्वारा अपनी कार से एक स्थान में ले जाकर जबरन बलात्कार किया और विडियो बनाया।
आरोपी ने घर वालो को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करना तथा शादी का प्रलोभन पिछले 01 वर्ष से अश्लील विडियो बनाकर बलात्कार करने की रिपोर्ट परं अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन एवं अति . पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं श्रीमति दिनेश्वरी नंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर के कुशल मार्गदर्शन मे मामले के गंभीरता को देखते हुए अपहरण कर बलात्कार के आरोपी चैतराम दर्वे उर्फ अभय सक्सेना पिता पुनीलाल दर्वे उम्र 30 वर्ष साकिन मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर हाल मुकाम खोखरा जांजगीर पर त्वरित कार्यवाही धारा 376 , 365 , 323 , 506 , 509 ख भादवि के तहत आरोपी को आज दिनांक 09.12.2020 को गिरफ्तार कर अश्लील विडियो बनाकर रखे मोबाईल 02 नग तथा अपहरण मे उपयोग किये मारूती 800 कार क्रमांक सीजी । 10 एम 0168 को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे प्रभारी निरी . लखेश केवट , सउनि रामप्रसादा बघेल , प्रआर आलोक शर्मा , आरक्षक प्रदीप दुबे , गिरीश कश्यप एवं सुनील साहू तथा महिला आरक्षक दिव्या सिंह का विशेष योगदान रहा है ।

















