छत्तीसगढ़ - थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा सस्पेंड , इस वजह से SSP ने की कार्यवाही
दुर्ग 30 जुलाई 2025 - दुर्ग में शिव महापुराण कथा के दौरान लापरवाही बरतने पर SSP विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड निरीक्षक का नाम शिवप्रसाद चंन्द्रा है। शिवप्रसाद चंद्रा उतई थाना के प्रभारी थे।
दरअसल खुर्सीपार भिलाई के जंयती स्टेडियम भिलाई नगर में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा स्थल के सेक्टर 04 पब्लिक प्रवेश द्वार टीए बिल्डिंग के सामने निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, थाना उतई की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी। आज SSP विजय अग्रवाल सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पाया गया कि कथा स्थल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तलाशी लिये बिना ही प्रवेश दिया जा रहा था।
सुरक्षा ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना करने के मामले को SSP ने गंभीरता से लिया और लापरवाही बरतने वाले निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा को निलंबित कर दिया गया है।



















