दर्शन करने जग्गनाथ पुरी गए छत्तीसगढ़ के युवक की समुद्र में डूबने से मौत , नहाने के दौरान हुआ हादसा
दुर्ग 28 जुलाई 2025 - रुआबांधा भिलाई के एक युवक की पूरी के समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की है जब युवक मंदिर दर्शन के बाद पुरी बीच पर नहाने पहुंचा। इस दौरान तेज लहरों ने उसे खींच लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद तट रक्षक टीम की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। सोमवार को रिसाली के मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के रिसाली नगर निगम रुआबांधा वार्ड क्रमांक 3 का निवासी मुकेश गुप्ता (26) ओडिशा के पुरी भगवान जगन्नाथ दर्शन के लिए गया था। 27 जुलाई को मुकेश गुप्ता अपने साथियों के साथ पहुंचा। दर्शन के बाद वह पुरी बीच पर समुद्र में नहाने पहुंचा। इस दौरान समुद्र के तेज लहर ने उसे अंदर खींच लिया और डूबने से मुकेश गुप्ता की मौत हो गई है। पूरी तट पर मौजूद तट रक्षकों की टीम ने उसके शव को बाहर निकाला।
घटना की सूचना के बाद रुआबांधा भिलाई में उनके परिवार में मातम का माहौल है। युवक का शव रुआबांधा भिलाई लाया जा रहा है। सोमवार को रिसाली के मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।



















