छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , बैंड पार्टी वालो से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी जबरजस्त टक्कर , हादसे में ,,
धमतरी , 2020-12-07 20:07:47
धमतरी 07 दिसंबर 2020 - धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र में शादी में धुमाल बजाने जा रहे पिकअप को ट्रक ने ठोकर मार दी और अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए है।
शादी के कार्यक्रम में जा रहे साउंड वाले कि पिकअप वाहन को ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे पिकअप में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक CG 05 AG 2135 का चालक मौहाबाहरा निवासी जितेंद्र मरकाम 25 वर्ष अपने पिकअप वाहन में ग्राम बेलर से बाजा बजाने के कार्यक्रम के लिए ग्राम खल्लारी बालोद जा रहा था।
पिकअप वाहन में करीब 15 लोग सवार थे। ग्राम डोंगरडुला के पास पीछे नगरी तरफ से आ रही एक ट्रक चालक ने ओवरटेक करते समय पीछे से ठोकर मार दी , ठोकर लगने से पिकअप वाहन रोड किनारे उतर कर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में दनवींर नेताम पिता औसत राम नेताम 20 साल , चंद्र भूषण निषाद पिता सूरेश निषाद 20 साल , सागर नेताम पिता सत्रुहन नेताम उम्र 14 साल , तरुण पटेल पिता नारद पटेल उम्र 22 साल , परमेश्वर ध्रुव पिता भुखन लाल ध्रुव उम्र 23 वर्ष ,भूपेन्द्र गोड पिता कैलाश गौड़ उम्र 19 साल , योगेश मरकाम पिता शिशुपाल मरकाम 19 वर्ष सभी निवासी बोधसेमरा और जितेंद्र मरकाम पिता मुन्ना लाल मरकाम उम्र 25 वर्ष निवासी मौहाबाहरा को चोंट आई है।
इसमें से 5 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है,जिन्हें जिला अस्पताल धमतरी रिफर किया गया है। रिफर घायल में गोपेश पिता जयमल बोधसेमरा , हितेश पटेल पिता कचरू पटेल बोधसेमरा , तामेश्वर नेताम पिता दशरू नेताम बोधसेमरा , यतिन ध्रुव पिता अशोक ध्रुव बोधसेमरा , माखन बेलर गांव निवासी शामिल है।
एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि ग्राम बेलर से शादी के कार्यक्रम के लिए ग्राम खल्लारी बालोद जिला पिकअप वाहन में सवार होकर करीब 15 लोग जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक द्वारा ओवरटेक करते समय ठोकर लग गई। इससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। इससे लोगों को चोट आई है, जिसमें से पांच लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है।