पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर 20 लाख की ठगी , सरपंच पति ने ऐसे लगाया बेरोजगारों को चुना
जगदलपुर 22 जुलाई 2025 - बस्तर जिले में ठगी का अनूठा मामला सामने आया है, जहां एक सरपंच पति ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वाली अपनी तस्वीर दिखाकर बस्तर के बेरोजगार युवाओं को बड़ा चूना लगा दिया है। यह शख्स भूपेश बघेल और अपने तस्वीर दिखाकर बेरोजगारों को जाल में फंसा लिया और उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 20 लाख रुपए ऐंठ लिए।
सीमावर्ती राज्य ओडिशा में पंजीकृत सांई ट्रस्ट नाम से संचालित संस्थान में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर जिला समन्वयक पद पर कार्यरत सरपंच पति सोनसिंह मौर्य ने जिले के 7 विकासखंडों के दर्जनों बेरोजगार युवाओं से 20 लाख से अधिक की राशि की ठगी की है। पीड़ित युवकों ने इस मामले की शिकायत बस्तर कलेक्टर और एसपी से कर उचित कार्रवाई करते हुए राशि दिलाने की गुहार लगाने वाले हैं।
ठगी का शिकार हुए युवाओं ने बताया कि जिले के दरभा विकासखंड के सोनसिंह मौर्य जो सरपंच पति हैं, ने वर्ष 2021-22 में विभिन्न ब्लॉक के युवाओं से संपर्क साधा और उन्हें ओड़िशा की सांई ट्रस्ट नामक संस्था में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था।
जानकारी के अनुसार बस्तर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी सोनसिंह मौर्य ने मुलाकात कर बेबी फूड सांई ट्रस्ट संचालित करने ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन देते समय मुख्यमंत्री के साथ उसने फोटो भी खिंचवाई थी। इसी फोटो की आड़ लेकर सोनसिंह मौर्य युवकों तथा ग्रामीणों को भ्रमित करता रहा। इसी फोटो के दम पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल खेला गया। मुख्यमंत्री के साथ उसकी फोटो देखकर बेरोजगार युवा उसके प्रभाव में आए और अपनी राशि सोनसिंह के खाते में जमा करा दी।


















