ग्रामीणों से भरी पिकअप खाई में गिरी , हादसे में 08 लोगो की मौत , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पिथौरागढ़ 15 जुलाई 2025 - उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मुवानी के सुनी गांव के पास हुई, जहां एक सवारी जीप (मैक्स वाहन) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
थल थाना प्रभारी शंकर सिंह रावत के अनुसार, यह वाहन बोक्टा गांव की ओर जा रहा था, तभी संकरे और जोखिमपूर्ण रास्ते पर नियंत्रण बिगड़ने से वाहन सीधे खाई में गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। घटनास्थल पर पुलिस, SDRF, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों ने पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मुवानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने पुष्टि की है कि मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी पीड़ित स्थानीय निवासी थे। मृतकों के शवों को खाई से निकाल लिया गया है और शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी।


















