छत्तीसगढ़ - संदिग्ध हालत में 45 वर्षीय कुंवरिन बाई की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग 12 जुलाई 2025 - भिलाई के नंदिनी टाउनशिप में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है यँहा 45 वर्षीय कुंवरिन बाई यादव का शव उनकी झोपड़ी में संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है। भारतीय स्टेट बैंक के पीछे बनी इस झोपड़ी में अकेले रहने वाली कुंवरिन के सिर पर गहरी चोट के निशान और कान से खून बहने की स्थिति ने हत्या की आशंका को जन्म दिया है। नंदिनी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि मृतिका कुंवरिन बाई यादव मूल रूप से ग्राम हरदी की निवासी थीं और पिछले एक दशक से नंदिनी टाउनशिप में अकेले रह रही थीं। वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थीं। थानाप्रभारी ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में छानबीन तेज कर दी है।



















