लिफ्ट देने के बहाने विवाहिता के साथ गैंगरेप , सुने मकान में 04 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
मेरठ 11 जुलाई 2025 - लिसाड़ी गेट की समर गार्डन कॉलोनी निवासी महिला को लिफ्ट देने के बहाने डंफर चालक और उसके साथियों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया फिर मेरठ सिटी स्टेशन के पास महिला को छोड़ दिया और फरार हो गए। इस बात की जानकारी महिला ने परिजनों को दी। और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि समर गार्डन कॉलोनी निवासी महिला का पति से मंगलवार शाम विवाद हो गया था। बुधवार रात करीब दो बजे महिला घर छोड़कर चली गई। पीड़िता ने समर गार्डन में 100 फुटा पर डंफर से मिट्टी डाल रहे तीन लोगों से सिटी रेलवे स्टेशन तक के लिए लिफ्ट मांग ली। आरोपियों ने महिला को स्टेशन छोड़ने के बहाने से बंधक बना लिया और एक मकान में तीनों ने ही महिला से गैंगरेप किया। इसके बाद बुधवार रात आरोपियों ने महिला को स्टेशन के पास छोड़ दिया और फरार हो गए।
महिला की निशानदेही पर दबिश देकर दो आरोपियों साजिद और शहजाद को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठाया गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी भी पकड़े गए हैं।



















