छत्तीसगढ़ में सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी , मामा के बेटे के साथ शादी की मंजूरी नही मिलने पर युवती ने लगाया ,,
धमतरी , 05-12-2020 10:21:16 PM


धमतरी 05 दिसम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रेमी से शादी करने से मना करने पर एक युवती ने बांध में छलांग लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की है बांध के पास मौजूद लोगों ने युवती को बचा लिया है और अभी युवती स्वस्थ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवारा निवासी 23 वर्षीय यशोदा ध्रुव अपने मौसा मौसी के घर अर्जुनी में रहती है. युवती ने कुछ सालों पहले ही एक युवक से प्रेम विवाह किया था, जिसके दोनों का तलाक हो गया था।
तलाक के बाद से ही युवती अपने मौसा मौसी के साथ उनके घर में रह रही है. इस दौरान युवती को अपने मामा के बेटे के साथ प्रेम हो गया और दोनों एक दूसरे के साथ शादी भी करना चाहते थे. लेकिन युवती के माता पिता को ये शादी मंजूर नहीं थी।
इसी बात से नाराज होकर युवती ने आज गंगरेल बांध पहुंचकर अंगारमोती मंदिर के पास छलांग लगा दी. युवती को डूबता देख आसपास के लोगों ने बिना देर किये बांध में कूदकर डूब रही युवती को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी।
