पत्नी ने छोटी बहन को पति के साथ पकड़ी आपत्तिजनक हालत में , फिर बोली जाओ..


रामपुर 29 जून 2025 - जीजा साली का रिश्ता नोंक-झोंक और मान-सम्मान वाला होता है, लेकिन कई लोग इस रिश्ते को शर्मसार कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के रामपुर में. यहां एक साली का अपने ही जीजा के साथ अफेयर चल रहा था. दीदी को जब इसकी भनक लगी तो खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. फिर उसने खुद छोटी बहन का हाथ अपने पति के हाथ में थमाया और खुद मायके लौट गई।
बेटी मायके पहुंची तो परिजनों ने इसका कारण पूछा. जब उन्हें असलियत पता चली तो वो थाने पहुंच गए. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी रहा. मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक का अफेयर अपनी साली से शुरू हो गया. धीरे-धीरे जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा. दो दिन पहले पत्नी ने छोटी बहन को अपने पति के साथ संदिग्ध हालात में देखा तो उसके होश उड़ गए।
पत्नी ने छोटी बहन से इसे लेकर पूछा तो उसने बताया- मैं जीजा से बहुत प्यार करती हूं. जीजा भी मेरे बगैर नहीं रह सकते. जीजा साली के प्रेम प्रसंग की बात सुन पत्नी का पारा चढ़ गया. कुछ देर के अंदर ही घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. फिर छोटी बहन का हाथ पकड़ पत्नी पति के पास पहुंच गई. पति के हाथ में बहन का हाथ देकर बोली- जा जी ले अपनी जिंदगी. फिर पत्नी अपने मायके लौट आई।
फिलहाल जीजा साली के प्रेम का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बाद में महिला के पति के परिजन भी चौकी पहुंच गए. थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया जीजा साली के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पक्ष समझौते के बाद मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं।