छत्तीसगढ़ में नही कम हो रहा है कोरोना का कोहराम , शुक्रवार को राजधानी में फिर मिले सबसे ज्यादा संक्रमित , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 05-12-2020 4:02:32 AM
रायपुर 04 दिसम्बर 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को 1579 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. और 268 कोरोना मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. वहीं 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है , प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 351 है।
अगर जिले वार मिले कोरोना संक्रमितों की बात करे तो शुक्रवार को दुर्ग में 110 , राजनांदगांव में 113 , बालोद में 82 , बेमेतरा में 38 , कवर्धा में 41 , रायपुर में 196 , धमतरी में 65 , बलौदाबाजार में 93 , महासमुन्द में 70 , गरियाबंद में 17, बिलासपुर में 120 , रायगढ़ में 107, कोरबा में 131 , जांजगीर चाम्पा में 105 , मुंगेली में 12 , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 13 , सरगुजा में 54 , कोरिया में 37, सूरजपुर में 41, बलरामपुर में 19 , जशपुर में 28 , बस्तर में 15 , कोंडागांव में 29 , दंतेवाड़ा में 15 , सुकमा में 02 , कांकेर में 18, नारायमपुर में 01, बीजापुर में 03 और अन्य राज्य से 04 मरीज मिले है।


















