जीजा को दिल दे बैठी नाबालिग साली , दोनो घर छोड़कर हुए फरार , पुलिस तलाश में जुटी
गाजियाबाद 23 जून 2025 - उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां एक जीजा अपनी ही नाबालिग साली के साथ फरार हो गया। पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ BNS 137(2) की धारा में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस दोनो की पतासाजी में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत कॉलोनी से एक सप्ताह पूर्व जीजा अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। किशोरी के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि उसका दामाद उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को 14 जून की सुबह 11 बजे कहीं बहला-फुसलाकर ले गया।
पीड़ित ने बताया कि उसके दामाद की नीयत अच्छी नहीं है वह उसको काफी समय से परेशान कर रहा है, वह उसकी छोटी बेटी का अपहरण करके ले गया, उसे आशंका है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत कार्य न कर दे।
सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ BNS 137(2) की धारा में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस की टीम का गठन किया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



















