छत्तीसगढ़ - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , 11 लाख नगद के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार


दुर्ग 16 जून 2025 - अंजोरा चौकी क्षेत्र के महमरा गांव में पृथ्वी पैलेस की बाउंड्रीवॉल के पीछे जुआ खेल रहे 18 जुआरियो को पुलिस ने धर दबोचा। इस छापेमारी में पुलिस ने 10.82 लाख रुपये नकद, 20 मोबाइल और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। सभी जुआरियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2), 5 के तहत कार्यवाही की गई है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पृथ्वी पैलेस के पीछे कुछ लोग 52 पत्ती ताश के साथ बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर अंजोरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और सभी 18 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में दुर्ग, भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं।
जब्त की गई रकम और सामग्री से साफ है कि यह जुआ का बड़ा अड्डा था, जहां लाखों रुपये का लेनदेन हो रहा था। गिरफ्तार जुआरियो में दिनेश जोशी 29 वर्ष, हर्षित जैन 26 वर्ष, साहिल हरनखेडे 25 वर्ष, गोपी सोनकर 28 वर्ष, संदीप सिंह 29 वर्ष, भवीन जैन 33 वर्ष, पप्पू साहू 38 वर्ष, नीलम कुमार 26 वर्ष, चंदन सोनवानी 29 वर्ष, टेकेश्वर देवांगन 27 वर्ष, नरेश जैन 40 वर्ष, हर्ष देवांगन 28 वर्ष, भुनेश्वर चंद्राकर 31 वर्ष, हेमलाल ढीमर 26 वर्ष, खुशाल सरवैया 31 वर्ष, मनय जैन 31 वर्ष, विनोद गोवानी 40 वर्ष और भूपेंद्र गुप्ता 30 वर्ष शामिल है।