छत्तीसगढ़ - आरक्षक ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार , FIR होते ही हुआ फरार


दुर्ग 04 जून 2025 - दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ बेमेतरा जिले में पदस्थ आरक्षक विवेक पोद्दार पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी विवेक पोद्दार उसके घर में जबरन घुस आया और मौका देखकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा।
पीड़िता के बयान के मुताबिक, आरोपी पहले से ही उसे जानता था और कई बार अनावश्यक तरीके से बातचीत करने की कोशिश करता रहा था। घटना वाले दिन वह जब घर में अकेली थी, तब आरोपी ने इस नापाक हरकत को अंजाम दिया। नाबालिग ने बताया कि उसने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी की पकड़ मजबूत थी और उसने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह डर और सदमे की स्थिति में आ गई।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपनी मां को इस बारे में बताया, जिसके बाद छावनी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। छावनी पुलिस ने मामले में BNS की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की।
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर विवेक पोद्दार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। धारा 376, 354, 506 भादवि और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।