छत्तीसगढ़ - पहचान छिपा कर सालों से रह रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार , नकली दस्तावेज जप्त


दुर्ग 04 जून 2025 - छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध गठित STF टीम ने एक बार फिर दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। दोनों अवैध घुसपैठियों को कैंप-2 छावनी से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी 8 महीनों से कैंप क्षेत्र में निवासरत थे।
छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से घुसपैठ कर रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली कि कैंप-2 अमन लकड़ी टाल के पास एक किराये के मकान में एक संदिग्ध बांग्लादेशी पुरुष एवं एक महिला अपना मूल पहचान छिपाते हुए फर्जी नाम से रह रहे है।
भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि STF टीम एवं थाना छावनी पुलिस द्वारा दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम मोहम्मद अली शेख निवासी बुधाखली गोलाबारी, जिला दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल एवं महिला ने अपना नाम साथी शेख संदेशखली, गोलाबारी जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल को होना बताया लेकिन जांच में दोनों बांग्लादेश के जिला जेससोर के निवासी पाए गए।
दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी महिला पुरूष के कब्जे से फर्जी परिचय पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक जप्त किया गया। वहीं इनके पास मिले पासपोर्ट, दस्तावेज एवं मोबाइल डाटा की जांच की गई, जिसमें IMO ऐप से अपने बांग्लादेशी परिजनों से संपर्क में थे। दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।