छत्तीसगढ़ - सटोरियो को लेनदेन के लिए बैंक खाता किराए पर देने वाले 15 युवक गिरफ्तार , पूछताछ जारी
दुर्ग , 02-06-2025 11:19:50 AM
दुर्ग 02 जून 2025 - रविवार रात को वैशाली नगर पुलिस ने अपने खातों को बेचने वाले लगभग 15 लड़कों को गिरफ्तार किया। एक साथ 15 अलग-अलग घरों से लड़कों की गिरफ्तारी के बाद पूरे वैशाली नगर और शांति नगर में हड़कंप मच गया। सभी के घरवाले देर रात वैशाली नगर थाने पहुंचे। उन्होंने अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई, लेकिन थाना प्रभारी ने साफ कहा कि उनके खिलाफ पूरे सबूत के बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया उनका कहना है कि उन्होंने गदा चौक निवासी कुणाल सोनी और शास्त्री नगर निवासी कुणाल पटनायक को अपना खाता दिया था। दोनों खुद ही उन्हें केनरा बैंक लेकर गए थे और खाता खुलवाकर अपने पास रखा। उन्होने उन्हें ये नहीं बताया कि वो इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा या गलत काम में उपयोग किया है।


















