छत्तीसगढ़ - शराब कारोबारी विजय भाटिया के 05 ठिकानों पर EOW और ACB की दबिस , जांच जारी
दुर्ग , 01-06-2025 11:26:07 AM


दुर्ग 01 जून 2025 - छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की टीम ने अब शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। दुर्ग में EOW की टीम ने शराब कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा है। 5 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के मुताबिक शराब कारोबार विजय भाटिया को EOW के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। उसे रायपुर लाया जा रहा है। बता दें कि लंबे समय से EOW विजय भाटिया की तलाश कर रही थी। भाटिया के दुर्ग-भिलाई स्थित ठिकानों पर अधिकारी जांच कर रहे हैं।