छत्तीसगढ़ - पुलिस विभाग में थोक में हुआ तबादला , TI और SI सहित 50 पुलिसकर्मियों के बदले प्रभार
दुर्ग , 27-05-2025 12:06:07 AM


दुर्ग 27 मई 2025 - दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने सोमवार को 50 पुलिस कर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश में दो निरीक्षक (TI), तीन उपनिरीक्षक (SI), दो सहायक उपनिरीक्षक (ASI), पांच प्रधान आरक्षक और 40 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है।
ट्रांसफर आदेश के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों की लंबे समय से एक ही थाने या चौकी में पदस्थापना थी, उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विभागीय अनुशासन के तहत 30 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र भेजा गया है।
इसके साथ ही रक्षित केंद्र में पदस्थ 15 जवानों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारी दी गई है।