छत्तीसगढ़ - लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने से 18 लाख की उठाईगिरी , स्कुटी की डिक्की से पार हुआ रुपयों से भरा बैग
दुर्ग 19 मई 2025 - दुर्ग शहर के गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपए की उठाईगिरी का मामला सामने आया है. एक TVS जूपिटर से 18 लाख रुपए निकालकर आरोपी फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी नमन चांडक बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे. जब वह अपनी स्कूटी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ा कर अंदर गए तब किसी अज्ञात आरोपी ने मौका देखकर स्कूटी की डिक्की को शातिर तरीके से निकालकर उनके पैसों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. CCTV फुटेज में एक चोर कैद हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।


















