छत्तीसगढ़ - जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतना TI को पड़ा भारी , SSP ने किया लाईन अटैच


दुर्ग 30 अप्रैल 2025 - दुर्ग जिले की कमान संभालते ही नये SSP विजय अग्रवाल ने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो दिन पहले ही SSP ने गांजा चोरी करने वाले निलंबित कॉन्स्टेबल को बर्खास्त किया था। अब जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने पर SSP ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है। SSP विजय अग्रवाल ने जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने पर पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी महेश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल, 27 अप्रैल को नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पुरानी भिलाई क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास दादर रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ चल रहा है। इस सूचना के बाद रात साढ़े 10 बजे रेड कार्रवाई की थी। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही ताश पत्ती, नगदी, मोबाइल, स्कूटी व बाईक की जब्ती की।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 दो छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हालांकि घटना स्थल थाना पुरानी भिलाई की थी। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश ध्रुव को क्षेत्र में जुआ-सट्टा के रोकथाम में लापरवाही बरतना पाया गया। मामले में SSP ने निरीक्षक महेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।