हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , आपत्तिजनक हालत में 02 युवती और 04 युवक गिरफ्तार
मध्य प्रदेश , 23-04-2025 12:43:47 AM


छिंदवाड़ा 23 अप्रैल 2025 - छिंदवाड़ा शहर में एक बार फिर एक हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 4 लड़के और 2 लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला देहात थाना इलाके की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एक स्पा सेंटर में देहव्यापार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 4 लड़के और 2 लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई दोनों लड़कियां असम की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।