छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करे रिजल्ट


उत्तराखंड 19 अप्रैल 2025 - बोर्ड परिक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल छात्र uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव की उपस्थिति में जारी किया गया है।
बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इस साल 1,09,713 छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1,06,345 ने परीक्षा दी और 88518 पास हुए हैं। वहीं 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा है। जबकि, 10वीं का कुल प्रतिशत 90.77 फीसदी रहा है। इस साल 1,13,238 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, उनमें से 1,09,859 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 99725 पास हुए हैं।