छत्तीसगढ़ - बिना अनुमति के शहर में घूम रहा था जिलाबदर बदमाश सूरजभान , हुआ गिरफ्तार


धमतरी 15 अप्रैल 2025 - SP आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने गुंडा बदमाशों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली को मुखबिर से सुचना मिली की थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र का जिला बदर एवं निगरानी बदमाश सूरज उर्फ सूरजभान निषाद पिता नन्दू राम निषाद उम्र 51 वर्ष निवासी स्कूल चौक के पास दानीटोला धमतरी गोकुलपुर चौक में बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है
इस सुचना पर सिटी कोतवाली टीम द्वारा बदमाश को सूरज उर्फ सूरजभान को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था,जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 BNS एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
बता दे कि आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान को दिनांक 19 नवम्बर 2024 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।
सक्ती के "भीम" ने पुलिस को दी खुली चुनौती , पढ़े आज देर रात सिर्फ cgwebnews.in पर