गेस्टहाउस में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , कई युवक युवतियां गिरफ्तार


ग्वालियर 14 अप्रैल 2025 - ग्वालियर के सिटी सेंटर में होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने दबिश दी, तो होटल के दो रूम में दो युवकों के साथ दो कॉल गर्ल आपत्तिजनक हालत में मिलीं। जब पुलिस ने होटल के अन्य रूम की तलाशी ली तो एक अन्य रूम में पांच लड़कियां बैठी मिली हैं। जबकि एक लड़की होटल पर रिसेप्शनिस्ट का काम संभाल रही थी।
होटल से 8 युवतियां, दो कस्टमर सहित 3 अन्य युवक मिले हैं। ये युवतियां चंडीगढ़, पंजाब, मेरठ, दार्जिलिंग, कोलकाता, पश्चिम बंगाल की हैं। सभी की उम्र 20 से 23 साल के बीच है। जिन्हें देह व्यापार के लिए यहां लाया गया था। पुलिस ने नेपाल की लड़की, होटल मैनेजर और दो कस्टमर को गिरफ्तार कर देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि शेष 7 लड़कियों को निगरानी में लिया है।
दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर कैलाश विहार में होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस है। यहां काफी समय से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस कुछ दिन से इनपुट जुटाने में लगी थी। जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली छापा मार दिया गया।