छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही बस हुई हादसे का शिकार , कई यात्रियों को आई चोट
मध्य प्रदेश , 14-04-2025 6:33:42 PM


शहडोल 14 अप्रैल 2025 - दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही बस मध्यप्रदेश के शहडोल में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी तिराहे के पास की है।
बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया। बस मनीष सर्विस कंपनी की बताई गई है। घायलों के नाम और पते की जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि इसी जगह पर दो दिन पहले एक और बस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई थी।