अगले 24 घंटे के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 01 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार


रायपुर 01 अप्रैल 2025 - छत्तीसगढ़ में भीषण गरमी के बीच कल से मौसम बदलने वाला है। 01 अप्रैल के बाद छत्तीसगढ़ का मौसम बदलेगा। वहीं 02 और तीन अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बदलाव की संभावना जताई है। 01 और 2 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
02 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।