छत्तीसगढ़ - रिश्वत लेते पटवारी मोगेन्द्र प्रताप सिंह और बाबू बृजभान सिंह गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही


सूरजपुर 28 मार्च 2025 - छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने 2 अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने 2 अलग-अलग टीमें बनाकर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एक पटवारी और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पीड़ित राजेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम गोविंदपुर, तहसील-प्रतापपुर जिला-सूरजपुर द्वारा ACB कार्यालय अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा लगभग 13000 वर्ग फीट जमीन खरीदने हेतु सौदा तय किया गया था जिसकी जांच कर चौहदी बनाने हेतु पटवारी गोविंदपुर मोगेन्द्र प्रताप सिंह से मिलने पर उनके द्वारा 15,000 रू रिश्वत की मांग की गई थी।
प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। अतः शिकायत का सत्यापन पश्चात् ACB अंबिकापुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 28 मार्च 2025 को 15,000 रूपये रिश्वती रकम लेते हुये पटवारी मोगेन्द्र प्रताप सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
इसी तरह पीड़ित शिवचरण कुमार, ग्राम पोड़ी, तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर के द्वारा ACB अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसके भाई की मृत्यु दंतैल हाथी के हमले में होने से शासन से मिलने वाले हाथी क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि 6 लाख रूपये प्राप्त करने के लिये उसके द्वारा वन विभाग प्रतापपुर में आवेदन करने पश्चात् मृतक के वारिसान के नाम प्रस्ताव हेतु वन विभाग द्वारा तहसील कार्यालय प्रतापपुर से जानकारी मांगी गई थी।
जहां प्रार्थी के द्वारा संपर्क करने पर वहां पदस्थ बाबू बृजभान सिंह के द्वारा जानकारी भेजने के लिये 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी आरोपी बाबू को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान 10,000 रूपये में सहमति बनने के पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर बाबू बृजभान सिंह को 10,000 रूपये रिश्वती रकम लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।