अगले 24 घंटे के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 23 मार्च 2025 दिन रविवार


नई दिल्ली 23 मार्च 2025 - देशभर में मौसम अपना रंग बदल रहा है. तटवर्ती इलाकों में इसका असर कुछ ज्यादा देखा जा रहा है. मैदानी राज्यों में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक साथ कई राज्यों के लिए पूर्वानुमान के साथ ही अलर्ट जारी किया है।
पश्चिम बंगाल के लिए IMD की ओर से जारी अपडेट में 23 मार्च 2025 रविवार तक मौसम का मिजाज तल्ख रहने की संभावना जताई गई है. आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं. ओडिशा के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की बात कही गई है. वहीं, तेलंगाना में मौसम के मिजाज में ज्यादा तल्खी आने की संभावना है. इसे देखते हुए IMD ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को सतर्कता बरतने और हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न होने पाए।
IMD ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं. इसमें 24 मार्च 2025 की सुबह तक आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवा चलने की चेतावनी दी गई है. IMD ने 24 मार्च को सुबह 8:30 बजे तक तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है।