छत्तीसगढ़ - होली खेली तो बाघ उठाकर ले जाएगा , 100 साल से इस गांव के लोगो ने नही खेली है होली

सारंगढ़ 14 मार्च 2025 - सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाॅक का हट्टापाली गांव जहां पिछले करीब 100 साल से अधिक समय से होली नहीं खेली गई। इसे पुरानी मान्यता कहे या अंधविश्वास, जो आज भी चली आ रही है। कहा जाता है कि अगर गांव में होली मनाए, तो बाघ उठाकर ले जाएगा। जिसके डर से आज भी यहां कोई होली का पर्व नहीं मनाता है।
रायगढ़ से अब सारंगढ़ जिला अलग हो चुका है और इसके बरमकेला ब्लाॅक के हट्टापाली ग्राम पंचायत में लंबे समय होली नहीं मनाने की पुरानी परंपरा चली आ रही है। ग्राम पंचायत हट्टापाली समेत उसके आश्रित ग्राम छिंदपतेरा, मंजूरपाली, जगदीशपुर और अमलीपाली में आबादी तकरीबन 1500 होगी, लेकिन कोई भी होली नहीं खेलता है।
इसके अलावा खमरिया ग्राम पंचायत और महुआपाली में भी होली नहीं खेली जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग कहते थे कि कई साल पहले जब यहां होलिका दहन किया जा रहा था, तभी जंगल से निकलकर एक बाघ आया और गांव के बैगा को उठाकर ले गया।