अगले 24 घंटे के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 05 मार्च 2025 दिन बुधवार
रायपुर 05 मार्च 2025 - मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी और पंजाब में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में निचले से ऊपरी स्तरों पर जारी है, जिसके कारण मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात, भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने के आसार हैं।
इन राज्यों में 70 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसका असर उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर और इससे सटे मालदीव तथा लक्षद्वीप के इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार जताए गए हैं।
इसी तरह बंगाल और मन्नार की खाड़ी में तूफानी हवा चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों और सीमांत ओडिशा में लू चलने के आसार हैं। इसी तरह ओडिशा छत्तीसगढ़, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार और पांच मार्च को गर्म और उमस भरे मौसम से निजात मिलने के आसार नहीं हैं।


















