24 घंटे के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार


रायपुर 28 फरवरी 2025 - जाते-जाते ऐसा लग रहा ठंड के एक बार फिर वापसी करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। दिल्ली NCR में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। वही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।
उधर हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हुई है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं। ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं से लोगों को राहत मिलेगी, सुबह-शाम ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने 28 फरवरी और 01 मार्च को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। लाहौल -स्पीति में भारी बर्फबारी और शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। ऊना और हमीरपुर में भी भारी बारिश का अनुमान है।