छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रेलर ने स्कुटी सवारो को मारी टक्कर , हादसे में चाचा और भतीजे की मौत
कोरबा 16 फरवरी 2025 - कोरबा में एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना उरगा हाटी मुख्य मार्ग के कुरुडीह के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। तीनों भैसमा से सब्जी खरीदकर वापस लौट रहे थे तभी कुरुडीह मोड़ पर हादसा हुआ, दोनों ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए, घटना में एक घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। उरगा थाना क्षेत्र का मामला है।
मृतकों की पहचान मोती सागर पारा निवासी प्रेमलाल केवट (32) और उनके भतीजे बच्चु केवट के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति संतोष कुमार बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मृतक प्रेमलाल के भाई राकेश केवट के बच्चे की छट्ठी का कार्यक्रम था जिसके लिए वे सब्जी लेने गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब तीनों भैसमा से सब्जी खरीदकर वापस लौट रहे थे। कुरुडीह मोड़ पर ट्रेलर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे प्रेमलाल और बच्चु ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

















