छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 12वी की छात्रा की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बलौदा बाजार , 15-02-2025 11:32:17 PM
बलौदाबाजार 15 फरवरी 2025 - पलारी ब्लाक के ग्राम भवानीपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। घटना गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर की है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म कराया। छात्रा को टक्कर मारने वाले सीमेंट से भरे ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पुलिसमामले की जांच में जुट गई है।



















